Land survey 2020 की आहट से किसानों की धड़कनें तेज हो गई हैं। बिहार के ज्यादातर जिलों में जमीन के सर्वे Land survey 2020 का कार्य शुरू हो गया है. इसमें अब जीवित रैयत जमीन यानी कि इस जमीन के वर्तमान मालिक के नाम से खतियान बनेगा.
इसके लिए बिहार सरकार ने सर्वे कराना शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कि इससे पहले 1950 में सर्वे का कार्य किया गया था.
नए खतियान बन जाने के बाद से लोगों को जमीन विवाद से छूटकारा मिल जाएगा.
इधर बिहार सरकार ने जमीन के सर्वे के कार्यों के लिए अफसरों के टीमों का गठन कर दिया है.
बताया गया है कि इसके लिए छः टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें मुख्यालय से रवाना हो गई हैं.
इधर सभी जिलों में अमीन, सहायक बंदोबस्त पदादिकारियों, कानूनगो, लिपिकों को इस कार्य के लिए पदास्थापित कर दिया गया है.
इसके साथ ही पूरे सर्वे के लिए नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है जो सर्वे का निरिक्षण करेंगे.
How TO WRITE a survey report
प्रदेश के इन जिलों में वर्तमान में सर्वे का कार्य जारी है-
पूर्णिया, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय और मधेपुरा है जिसमे से शिवहर के तीन अंचल डुमरी, कटसरी, पिपराही,
पूरनहिया में भूमि सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
Land survey report PDF
आपको बता दें कि Landsurvey report के लिए इन जिलों में प्रखंड स्तर पर शिविर भी लगाया गया था.
वर्तमान में भूमि को लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं वह बिहार विशेश सर्वेक्षण बंदोबस्त नियमावली 2012 के तहत सर्वे किया जा रहा है.
सर्वे में जमीन के वर्तमान मालिक Land survey request form में जमीन का विवरण
जमाबंदी नम्बर सहित भरकर दो प्रतियों में शिविर में जाकर जमा करेंगे।
जिसमें एक प्रति में संबंधित सर्वे अधिकारी तत्काल हस्ताक्षर करके प्राप्ति रसीद के तौर पर किसान को वापस कर देंगे।
Download Land survey request form pdf
यदि जमीन आपके नाम पर है तो आप यह Land survey request form pdf download कर प्रिंट निकाल कर भर कर जमा कर सकते हैं।
यदि जमीन आपके पिता, दादा, परदादा या किसी ऐसे व्यक्ति के नाम से दर्ज है जो जीवित नहीं है
और आप उनके वंसज है तो आप सबसे पहले अपना वंशवृक्ष/वंशावली बनवा लें।
उसके बाद वंशावली की कॉपी सहित इस फॉर्म download Land survey 2020 vanshaavali form pdf को भर कर जमा कर सकते हैं।
Land survey law 2020
बिहार सरकार द्वारा जारी Landsurvey law 2020 पूरा नियम पढ़ने के लिए आप यहाँ क्लिक कर download bihar Land survey rules 2020 pdf पढ़ सकते हैं।
धन्यवाद कोई परेशानी होती है या आप कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें निचे कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
4 Comments
[…] प्रपत्र- डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें […]
ReplyDelete[…] Land Survey 2020 की पूरी जानकारी Download Form Pdf […]
ReplyDelete[…] Land Survey 2020 की पूरी जानकारी Download Form Pdf […]
ReplyDelete[…] Land survey 2020 की पूरी जानकारी download form pdf […]
ReplyDeletePost a Comment