अररिया। जिले के अररिया सदर निबंधन कार्यालय में अधिकारी के नाक के नीचे निबंधन अधिकारी के नाम पर अवैध वसूली करने के आरोप में पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराया है।
दर्ज शिकायत में पीड़ित गणपत कुमार मेहता ने प्ररूपकर्ता पुलकित यादव को नामित करते हुए आरोप लगाया है कि उनसे पुलकित यादव ने निबंधन अधिकारी को भ्रष्ट बताकर कहा कि निबन्धन अधिकारी एक लाख मूल्य के निबंधन पर 5 हज़ार रुपये रिश्वत लेकर निबंधन करता है नहीं देने पर निबन्धन में कोई नुक्स बताकर रिजेक्ट कर देता है।
पुलकित यादव ने पीड़ित से निबन्धन अधिकारी के नाम पर 10 हज़ार रुपये की वसूली किया है। पीड़ित द्वारा निबन्धन अधिकारी अररिया सदर, जिला पदाधिकारी अररिया, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, निगरानी विभाग सहित विभिन उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर कार्यवाही करने हेतु टीम गठित करने का मांग किया है।
0 Comments
Post a Comment