अररिया। जिले में बढ़ रहे जमीनी विवाद के
बिच एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है। याचिकाकर्ता संतोष कुमार ठाकुर ने उच्च न्यायलय पटना में याचिका संख्याँ CWJC 8865/2023 दायर कर उच्च न्यायालय के समक्ष सिकटी थाना को अपने जमीन
में बने होने कि बात कही है।
याचिका में बताया गया है कि मौजा मुरारीपुर खा
संख्याँ 285, खेसरा 1907 रकवा एक एकड़ 34 डिसमिल जमीन पर सिकटी थाना है एवं थाना कि
चारदीवारी भी उसी के निजी जमीन में है।
याचिकर्ता के अधिवक्ता श्री सीताराम प्रसाद
ने बताया कि 6 मार्च को सुनवाई करते हुए माननीय राजीव रॉय कि बेंच ने अररिया के एसपी
एवं डीएम को इस मामले में चार सप्ताह के अंदर जवाब शपथपत्र दाखिल करने को कहा है।
मामले में अगली सुनवाई छः सप्ताह बाद होगी। वहीँ अररिया के एसपी श्री अमित रंजन ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन समय से किया जाएगा।
0 Comments
Post a Comment