भरगामा, शनिवार को शंकरपुर में जिलापदाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम में एक जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर दावा करने का मामला प्रकाश में आया है। जयनगर निवासी जगदीश मेहता द्वारा जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर फर्जी दस्तावेज की जाँच कर कार्यवाही करने का मांग किया।
आवेदन में जयनगर निवासी भुवनेश्वर मेहता उर्फ भूमि मेहता एवं मानिकचंद मेहता उर्फ मन्नू मेहता पर आरोप लगाया कि मौजा जयनगर खाता 394 का फर्जी दस्तावेज अपने पिता कुसुमलाल मेहता के नाम से तैयार कर विवाद उत्पन्न कर रहा है। जबकि रिवीजनल सर्वे में यह खाता ध्यानी मेहता के नाम से दर्ज है। जिला पदाधिकारी इनायत खान ने शीघ्र फर्जी दस्तावेज का जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश अधिकारी को दिया।
0 Comments
Post a Comment