अररिया, रानीगंज में पहली बारिश भी बस स्टैंड नहीं झेल सका। बस स्टैंड ने तालाब का रूप धारण कर लिया। इससे लोग परेशान हुए। लोगों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। रानीगंज में देर रात 12 बजे के करीब रुक-रुक कर बारिश हुई। इससे पूरी तरह से बस स्टैंड पानी में डूब गया।
बस स्टेण्ड आए यात्री कन्हैया कुमार दास, हरिकिशोर मेहता, रूबी देवी, संजना कुमारी इत्यादि ने बताया की हमलोग बराबर यात्रा करते हैं जिले में सबसे खराब स्थिति रानीगंज बस स्टेण्ड की है। स्थानीय निवासी हरदेव दास,रजनीश कुमार, देवेन्द्र यादव, प्रियंका कुमारी ने बताया कि रानीगंजबस स्टेण्ड की स्थिति सब दिन से यही है।
हज़ारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। राजश्व भी लिया जाता है किन्तु सुधारकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है। नगर पंचायत बनने के बाद उम्मीद की किरण जगी थी की अब सुधार होगा किन्तु अब भी वही हाल है। वहीं के के दास ने कहा कि लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन किसी का भी इस तरफ ध्यान नहीं है। लोग खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं।
0 Comments
Post a Comment