पंजाब के अमृतसर मैं सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने देश में ताबड़तोड़ फायरिंग कर चार साथियों की हत्या कर दी एक जवान जख्मी हुआ है गोलियां चलाने वाले जवान सुतप्पा एस के भी मौत हो गई। यह पता नहीं चला कि उसने खुद को गोली मारी या अन्य की गोली से उसकी मौत हुई।
अधिकारियों ने बताया कि अब की बार सीमा से 12 किमी पहले खास में 145 भी टैलेंट के कैंप में सुबह 9:00 बजे के बीच या घटना हुई महाराष्ट्र निवासी सुतप्पा समय से ज्यादा ड्यूटी के चलते तमान में था अधिकारियों से कहासुनी भी हुई थी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
0 Comments
Post a Comment