जहांगीरपुरी इलाके में झुग्गी में सो रहे थे 50 वर्ष महिला की जलकर मौत हो गई।
घटना रविवार देर रात की है। 85 वर्ष नूर बानो जहांगीरपुर के सीडी पार्टी की झुग्गी में अकेले रहती थी।पास में बैठे शाहनवाज का परिवार रहता है।
बुजुर्ग महिला रविवार रात को घर में सोई थी इसी दौरान बिस्तर में आग लग गई धुआं निकलता देखा शाहनवाज के बेटे रेहान ने पुलिस और दमकल को सूचना दिया स्थानीय लोगों ने आग को बुझाया।
और झुग्गी के अंदर गए तो बुजुर्ग महिला बिस्तर पर जली हालत में मिले अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
1 Comments
[…] बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। […]
ReplyDeletePost a Comment