पटना के फतुहा में प्रेमी से धोखा मिलने के बाद युवती ने पंखे से झूल कर सुसाइड कर लिया मामला फतवा थाने के बांकीपुर गोरख मोहल्ले का है परिवार के खिलाफ जाकर 2020 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी शादी के बाद घर नहीं ले गया दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा 2लाख रुपए की मांग से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान तथा निवासी अनुराधा कुमारी 20 वर्ष के रूप में की गई है वह BF की छात्रा थी अनुराधा तीन भाई-बहन थी सबसे छोटी थी दो बहन की शादी पहले ही हो चुकी है उसकी मां सुधा देवी और पति रामदयाल मेहतो बेटे के लिए लड़की देखने गए थे इसी बीच घर क्या अकेली अनुराधा ने आत्महत्या से पहले खुद का और पंखे से झूल कर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने राहुल राज कन्हैया कुमार की मां को हिरासत में लिया और तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और लोग ने सड़क जाम कर खत्म किया लोग ने बताया कि मृतक कन्हैया उर्फ राहुल राज से प्रेम करती थी 2020 में दोनों ने घर के विरोध के बावजूद कोर्ट में शादी कर ली थी विवाह होने के कारण परिवार के लोग लड़की को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थी इसके कारण शादी के बाद कन्हैया कभी अपनी पत्नी को अपने घर लेकर नहीं गया।
अभी अनुराधा मायके में ही रह रही थी दूसरी तरफ लोग ने आरोप लगाया कि कन्हैया उर्फ राहुल राज शादी के बाद बराबर लड़की को प्रताड़ित करने लगा कभी लड़की से दहेज में पैसे की मांग की जाती थी तो कभी लड़की को यह धमकी दी जाती थी कि और जान से मार दूंगा अनुराधा ने कई बार कन्हैया को समझाने बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन
उसकी हरकत दिन प्रतिदिन बढ़ती गई लड़की के भाई ने बताया कि कन्हैया कुमार ने बहन को बहला-फुसलाकर कोर्ट में शादी कर ली थी शादी के बाद कन्हैया वहां से दहेज ₹ल2 लाख की मांग कर रहा था पैसा नहीं देने पर कन्हैया बार-बार लड़की को तरह-तरह की धमकी देता था ऐसी धमकी से परेशान आ गई बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थाना प्रभारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है मामला की छानबीन की जा रही है लड़के की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
1 Comments
[…] प्यार में धोखा खाई युवती फांसी लगाने स… […]
ReplyDeletePost a Comment