इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना का उद्देश्य
इस योजना के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर सभ्य धार गिरी उज्ज्वला स्टेप (Suppr to training and employment programme for women) महिला शक्ति केन्द्र तथा 24*7 महिला हेल्पलाइन 181 समाहित होंगे इसके तहत भारत सरकार द्वारा संचालित महिलाओं से संबंधित योजनाओं यथा वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन 181 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पूर्ण शक्ति केंद्र आदि को तकनीकी सहयोग प्रदान करना है।
इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना निधि की संवितरण
योजना अंतर्गत केंद्र एवं राज्य संघ का अनुपात 60:40 है।
इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना देय सुविधा
हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, परामर्श एवं स्थानीय आश्रय हेतु वन स्टॉप सेंटर सूर्य धार गिरी तथा महिला हिंसा की स्थिति में अतिरिक्त सहयोग करने तथा महिलाओं से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों,की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 * 7 महिला हेल्पलाइन 181 कार्यरत है महिला शक्ति केंद्र के अंतर्गत कौशल विकास रोजगार डिजिटल साक्षरता था एवं पोषण के अफसरों के साथ ग्रामीण महिलाओं को सस्क्ति बनाना है उज्जवला योजना के तहत पीड़ित संभावित पीड़ित महिलाएं बच्चों का बचाव एवं पूर्ण वार किया जाता है स्टेप योजना अंतर्गत महिलाओं को स्वरोजगार हेतु कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा स्वाधार गृही योजना अंतर्गत घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं 1 वर्ष तक रह सकती है अन्य श्रेणी की महिलाएं अधिकतम 3 वर्ष तथा 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला को अधिकतम 5 वर्ष तक रखा जा सकता है तत्व पश्चात इन्हें वृद्धाश्रम या समतुल्य संस्थाओं में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना Prime Minister Mother Vandana
इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना पात्रता
इसके अंतर्गत सभी महिला पात्र होंगे जो घरेलू हिंसा मानव भवन प्रकृति आपदा के पश्चात बेघर हुई जेल से रिहा की गई महिलाएं जिनकी कोई परिवार ना हो महिलाएं की अवैध व्यापार वेश्यालय से चुराई गई हो या फिर युद्ध होने की संभावना हो या बचकर भागी हुई बालिका एच0आई0वी0 एड्स से पीड़ित सामाजिक या आर्थिक सहायता विभिन्न महिलाएं तथा किसी प्रकार की हिंसा आदि से पीड़ित एवं प्रताड़ित हो महिला शक्ति केंद्र योजना नाम की कोई भी महिला इस के पात्रों होगी तथा इससे भी योजना अंतर्गत 16 वर्ष से अधिक की महिलाएं पात्र होंगे।
इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना प्रक्रिया
कोई भी पीड़ित महिला स्वयं एवं सेवाओं के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर वव्य धार गिरी महिला हेल्पलाइन उत्तर रक्षा गृह तथा अन्य संचालित स्थानों में जाकर सपना निबंध कराकर सेवा का लाभ ले सकती है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, Indira Gandhi National Widow Pension Scheme bihar.
इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रक्रिया
विभिन्न /संस्थाओं सहायक/ निदेशक जिला बाल संरक्षण/ इकाई के कार्यालय/ से प्राप्त विवरण सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र महिला विकास निगम को उपलब्ध कराया जाता है महिला विकास निगम द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र निदेशक समाज कल्याण निदेशालय के माध्यम से महालेखाकार को भेजा जाता है।
0 Comments
Post a Comment