National Nutrition Mission राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्देश्य
या केंद्र प्रायोजित योजना है इस योजना का मुख्य उद्देश्य एक निश्चित समय सीमा के अंदर कुपोषण को कम किया जाता है बच्चों में कुपोषण के बचाव हेतु अन्नप्राशन उत्सव मानसिक रूप से प्रत्येक पोषक क्षेत्र में आयोजित किया जाता है आई. सी.डी. एम के कार्य प्राणी में पारदर्शिता एवं गुणात्मक सुधार लाने हेतु ICT-RTM आरटीएम रियल टाइम माननीय रिंकी शुरुआत की गई है जिसके तहत सभी 38 जिले के आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन प्रदान की गई है साथ ही राज्य के सभी 38 जिलों की प्रदत्त टैबलेट्स में इंटरनेट कनेक्टिवीटी के लिए राशि उपलब्ध कराया जाता है।
काली मंदिर के सामने चढ़ाया 6 साल के मासूम की बलि, फिर हुआ ये एक्सन
National Nutrition Mission राष्ट्रीय पोषण मिशन पात्रता
6 माह 6 वर्ष तारा के बच्चे इसके तहत अच्छादिव्य होंगे
National Nutrition Mission राष्ट्रीय पोषण मिशन प्रक्रिया
आंगनबाड़ी केंद्र के संबंधित योजना की पंजी में नाम अंकित करा कर निर्धारित मापदंड का अनुपालन करते हुए लाभ प्राप्त करते हैं
जमीन का सीमांकन सरकारी अमीन से कैसे करवाएं। जानें पूरी नियम
National Nutrition Mission उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रक्रिया
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के माध्यम से आई सी0डी0एस निदेशालय में भेजा जाता है आई सी0डी0एस निदेशालय द्वारा विभागीय अनुमोदन उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार को भेजा जाता है
राष्ट्रीय पोषण मिशन - national nutrition mission
शिकायत निवारण एवं एस्केलेशन मैट्रिक्स
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय कार्यरत है जहां इस योजना का अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के संबंधित यह शिकायत और अपील दायर की जा सकती है साथ ही परियोजना स्थल पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जिला स्तर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी जिला पदाधिकारी अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल आयुक्त तथा राज्य स्तर पर निदेशक आईसी0डी0एस एवं अपर मुख्य सचिव/ सचिव /सचिव समाज कल्याण विभाग से लिखित/ दूरभाष पर संपर्क कर समस्या को दर्ज करा सकते हैं।
1 Comments
[…] National Nutrition Mission राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्द… […]
ReplyDeletePost a Comment