2021 के अंत तक बिहार सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. वहीं, 1 आईपीएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है.
आईपीएस मानवजीत फिलहाल समस्तीपुर के एसपी हैं। इससे पहले वह मुंगेर, वैशाली और एसटीएफ में एसपी रह चुके हैं।
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के एसडीपीओ और आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार को पटना के सिटी एसपी वेस्ट की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अब तक पटना में सिटी वेस्ट की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अशोक मिश्रा को मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें वहां का नया एसपी बनाया गया है.
इसी तरह पटना के सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार को कटिहार का नया एसपी बनाया गया है. उनकी जगह सीतामढ़ी के पुपरी के एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव को भेजा गया है, वे अब नए शहर एसपी ईस्ट होंगे.
वहीं जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल को पटना का नया रेलवे एसपी बनाया गया है.
राकेश राठी बने पटना के नए आईजी
एडीजी से डीजी तक 1991 बैच के आईपीएस विनय कुमार को बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग लिमिटेड डीजी बनाया गया है।
एडीजी से डीजी बने अंबरेंद्र कुमार अंबेडकर को बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है.
एटीएस के एडीजी एस रवींद्रन को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अजिताभ कुमार को आईजी प्रोविजनिंग से एडीजी और पटना के आईजी संजय सिंह को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है.
मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार का तबादला तकनीकी सेवा एवं वित्त में कर दिया गया है.
आईपीएस विनय कुमार डीआईजी से, पीके दास एससीआरबी के नए आईजी,
पंकज सिन्हा तिरहुत रेंज (मुजफ्फरपुर) के नए आईजी, ललन मोहन प्रसाद मिथिला रेंज (दरभंगा) के नए आईजी, फायर ब्रिगेड में डीआईजी और होमगार्ड जितेंद्र मिश्रा इस विभाग का नया आईजी बनाया गया है।
बेगूसराय डीआईजी राजेश कुमार को बिहार मानवाधिकार, सुनील कुमार को नई डीआईजी स्पेशल ब्रांच (सुरक्षा)
शिवदीप लांडे को कोशी रेंज (सहरसा)
शिवदीप वमन राव लांडे को कोशी रेंज (सहरसा), एस प्रेमलता को एससीआरबी, उपेंद्र कुमार को डीआईजी के रूप में शाहाबाद रेंज में नई पदोन्नति के बाद डीआईजी के रूप में स्थानांतरित किया गया। विकास बर्मन को प्रशासन
मनोज कुमार को बीएसएपी (सेंट्रल डिवीजन), किम को एसटीएफ, निताशा गुड़िया को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर,
संजय कुमार को मुंगेर, विकास कुमार को फायर सर्विसेज और होमगार्ड को, दिलीप कुमार को अश्विनी कुमार को निगरानी जांच ब्यूरो का नया डीआईजी, अमजद अली को सिविल डिफेंस और अरविंद ठाकुर को होमगार्ड बनाया गया है।
पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चंद्र झा को पोस्टिंग के इंतजार में रखा गया है. दरभंगा के एसएसपी बाबू राम को भागलपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। बेगूसराय के एसपी आकाश कुमार को दरभंगा का नया एसएसपी बनाया गया है.
किशनगंज के एसपी कुमार आशीष को पूर्वी चंपारण का नया एसपी बनाया गया है. इनामुलहक हक मगनू, सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर, किशनगंज,
अशोक कुमार सिंह को अररिया बनाया गया
मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह से अररिया, पटना ट्रैफिक एसपी डी अमरेश से सुपौल, मधेपुरा एसपी योगेंद्र कुमार बेगूसराय,
अररिया एसपी हृदयकांत समस्तीपुर, मधुबनी जयनगर एसडीपीओ शौर्य सुमन को जमुई, मुजफ्फरपुर सिटी एसपी राजेश कुमार को मधेपुरा,
दरभंगा सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद को मुजफ्फरपुर रेल का एसपी, शिवहर एसपी संजय भारती को कटिहार रेल और बीएसएपी एएसपी अनंत कुमार राय को एसपी बनाया गया है. शिवहर के नए एसपी गया है।
वहीं, पटना सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल को ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
0 Comments
Post a Comment