अररिया, भरगामा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र कुमार के निर्देश पर रविवार को बिसहरिया वार्ड चार हंसी मेहता टोला के नेत्रहीन राम परिवार से पीएलभी गणपत कुमार मेहता मिले और उन्हें विधिक सहायता प्रदान करने हेतु आवेदन लिया।
पेट की आग शांत करने को हर महीने परदेस जाते हैं जिले के हजारों लोग
पीएलभी गणपत कुमार मेहता जब नेत्रहीन सतनारायण राम, पिता बलदेव राम से मिले और उन्हें पता चला कि उन्हें विधिक सेवा प्राधिकार से सहयोग मिलने वाला है। तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अपने परिवार की दयनीय स्थिति का वर्णन बिलखते हुए करुण स्वर में बयाँ किया। सत्यनारायण राम के साथ साथ उनके दोनों बेटे चंदन राम एवं रोहित कुमार व उनकी पुत्री रंजन कुमारी चारों नेत्रहीन है।
आवास सहायक पर रिश्वत लेने का आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत
बताते चलें कि बीते बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाए जा रहे डोर टू डोर जागरूकता अभियान के टीम पीएलभी गणपत कुमार मेहता एवं पैनल अधिवक्ता रामनारायण मेहता को उक्त नेत्रहीन परिवार की जानकारी मिली थी। यह सूचना मिलते ही सचिव धीरेन्द्र कुमार ने पीएलभी को अविलंब राम परिवार से आवेदन लेने का निर्देश दिया।
1 Comments
[…] […]
ReplyDeletePost a Comment