रामगंगा हॉस्टल की छात्रा जानवी प्रिया ने राज्य कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपने शहर फारबिसगंज और अपने जिले का नाम बढ़ाया। जानवी का प्रशिक्षण रेनसेई शमशाद अंसारी के द्वारा दिया जाता है। यह बच्ची भले ही 5 साल की है लेकिन ईसका हौसला किसी बड़े खिलाड़ी से कम नहीं।
पटना में आयोजित 26 तारीख को राज्य कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें जानवी को कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया।
इस सफलता पर हॉस्टल के कार्यकारिणी निदेशक ज्योति सिंह ने कहा बच्चों का ऐसे खेलों से मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में एक अलग ही प्रतिभा इस उमर में भी देखने को मिलता है और ऐसे आयोजनो मैं हमारे बच्चे सदैव आगे रहेंगे।
इस सफलता के लिए विपुल मिश्रा निदेशक मिथीला पब्लिक स्कूल, नरेंद्र झा निदेशक नोबल एकेडमी, सैनसेई मेराज अंसारी, दिव्या राज, प्रियंका सिंह आदि कई लोगों ने जीत की बधाई और मुबारकबाद दी
0 Comments
Post a Comment