बिहार में इस हाल में संबंध बनाते दिखी लड़कियां, पुलिस हैरान, किया गिरफ्तार
पत्रकारों द्वारा मनीष सिंह के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गयी। इस श्रद्धांजलि सभा में अररिया डीएसपी पुष्कर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी व पत्रकार अंकित सिंह,राजीव रंजन,विकास प्रकाश,मृगेंद्र मणि सिंह,चंदन कुमार लालू,तपेश कुमार,कुमार प्रेम सागर,मनीष कुमार,घनश्याम कुमार,नवीन कुमार,सतीश मिश्रा,नीरज कुमार वर्मा,रवि राज,रवि कुमार,कमर आलम,पंकज झा,ज्योतिष कुमार झा,शहजाद अंसारी,विपुल कुमार कर्ण व जिले के अन्य वरिष्ठ पत्रकार सम्मिलित थे।
अजब-गजब, अररिया में मुर्दे भी करते हैं मनरेगा में काम
आपको बता दें कि चंपारण दर्शन न्यूज के संपादक संजय कुमार सिंह के इकलौते पुत्र व सुदर्शन न्यूज के पत्रकार मनीष कुमार सिंह की साजिश के तहत शनिवार की देर संध्या मठ लोहियार बाजार से 500 मीटर की दूरी पर गद्दी टोला के निकट गला रेतकर हत्या कर शव को फेंक दिया गया। जहां से मंगलवार को दोपहर में शव बरामद किया गया।
मनरेगा घोटाला- डीएम के आदेश के बाद भी नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
मनीष कुमार को अंतिम बार उनके दो साथियों के साथ शनिवार की देर संध्या 8:42 बजे तक एक साथ देखा गया था। मनीष का शव बरामद होते ही अरेराज डीएसपी संतोष कुमार,अभियान एसपी ओम प्रकाश सिंह,अरेराज इंस्पेक्टर,पहाड़पुर थानाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी एवं कई थानों की पुलिस हरसिद्धि थाना पर पहुंच गई। उसके बाद शव को भेजकर पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस मामले में मृतक पत्रकार मनीष कुमार के पिता संजय कुमार सिंह ने हरसिद्धि थाना में आवेदन देकर 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसका कांड संख्या 320/21 है। जिसमें से मनीष कुमार के साथ गए दो पत्रकारों अमरेंद्र कुमार और पत्रकार असजद की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
0 Comments
Post a Comment