अररिया, PLV INTERVIEW RESULT से संबंधित बड़ी खबर आने वाली है। शीघ्र ही उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाली है। 74अररिया जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 100 पीएलभी के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसमें एक हजार के करीब लोगों ने आवेदन किया था।

आवेदन के बाद उम्मीदवारों द्वारा इंटरव्यू में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इंटरव्यू 19 मार्च और 20 मार्च को व्यवहार न्यायालय अररिया में सम्प्पन हो चुकी है। प्राधिकार द्वारा सफल उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है। शीघ्र ही सफल उम्मीदवारों की सूची डिस्टिक कोर्ट अररिया की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/araria पर अपलोड कर दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट व्यवहार न्यायालय अररिया के नोटिस बोर्ड पर भी देख पाएंगे।

फाइनल रिज़ल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में हो सकती है जिसे आप यहाँ से भी डाऊनलोड कर पाएंगे।
PLV INTERVIEW RESULT coming soon

PLV के लिए महत्वपूर्ण खबर यह भी पढ़ें।

PLV के कार्यों की सराहना, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानि

SCHEME FOR PARA-LEGAL VOLUNTEERS (PLVs)