अररिया, भरगामा प्रखंड के शंकरपुर पंचायत वार्ड 03 आदिवासी टोला में भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में वर्ष 2021 को अमृत महोत्सव घोषित होने पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के द्वारा करवाया गया।
भारत के अमृत महोत्सव घोषित होने पर विधिक जागरूकता शिविर में आदिवासी समुदाय के लोगों में विधिक जानकारी, उच्च न्यायालय के समय, नियम, एवं आगामी 10 अप्रेल को होने वाले लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया गया।
विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पीएलभी गणपत कुमार मेहता एवं पैनल अधिवक्ता रामनारायण मेहता उपस्थित थे। वहीं जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्या गौरी देवी, नारायण उराँव, बैजू उराँव, अनिता देवी, उषा देवी, मुकेश उराँव, राजमणि देवी, मोसोमात सुगिया देवी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment