कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के गांव कैथियां में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौत हो गई.

इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया. वाहन में फंसे पांच लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया और उन्हें ग्रामीणों ने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. लेकिन यहां पता चला कि उन सभी की मौत हो चुकी है