अररिया. कोरोना संक्रमण बंदी के बाद हुए अनलॉक (Unlock) में अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। इस कड़ी में फॉर्बेसगंज में अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी को सरेआम गोली मारकर हत्या (Murder in Forbesganj) गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फॉर्बेसगंज के सदर रोड के जनता मेडिकल के दवा व्यवसायी पवन खेडीया के साथ हुई जिनकी गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी।
घटना सोमवार के देर शाम की है जब बाजार सुनसान हो गया था। व्यवसाई पवन खेडीया दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। तभी रेलवे ढाला के पास पूर्व से घात लगाए अपराधीयों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों की दो गोली दवा व्यवसाई को लगी जिससे दवा व्यवसाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जबकि घटना की सूचना मिलते ही एसपी और पुलिस अधिकारी पहुंचे।
घटना के तत्काल बाद से दवा व्यवसाय से जुड़े लोगों में काफी रोष व्याप्त है। दवा व्यवसाइयों ने प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी कर रहे हैं। वहीं घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।
0 Comments
Post a Comment