दिव्य संवाद छपरा, इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है. यहां पर छठ घाट पर अपराधियों ने पांच लोगों को गोली मार दी है. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह घटना मांझी के मुबारकपुर की है.
घटना के बाद घाट पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. तुरंत घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पांच घायलों में तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस के जवान घाट पर पहुंचे हुए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद पर्व के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक सप्ष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने क्यो गोली मारी है. गोली मारने वाले कौन है. घाट पर डर का माहौल बना हुआ है.
बिहार में कम से कम नवरात्रि और छठ पर्व के दौरान अपराधिक घटनाएं नहीं होती थी. दोनों पर्व के दौरान कई बार क्राइम जीरो हो जाता था, लेकिन इस बार छठ घाट पर गोली मारने की घटना हुई है. जिससे लोग हैरान है.
0 Comments
Post a Comment