मजेदार हिंदी जोक्स

Girlfriend बनाने के बाद ही

अधिकतर लड़कों को पता चलता है
कि
50 रुपए से उपर की भी
Dairy Milk आती है।

जिस भी कपल (couple ) को हंसते, मुस्कुराते बाते करते देखता हूँ ,

मन में बस एक ही ख्याल आता है.
या तो
बीबी ‘नई’ है…
या
बीबी नहीं' है…!!!

Ladies का दिल सही मायनों में कब
टूटता है ?
.जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट
मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती है..

जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आते जा रहे है..

वैसे वैसे "महिला गैरेज"
यानि के ब्यूटी पार्लर मे भीड़ जबरदस्त बढ़ रही है ।
अब इन्हें कौन समझाये…
कि लूना को कपड़ा मारने से वो पल्सर थोड़े
ही बन जाएगी.. मैं तो उसी लड़की से ब्याह करूँगा . . . . .जो सुबह उठ के अलार्म बंद करके मुझसे प्यार से कहे कोई बात नहीं सो जाओ…??

तुम बहुत सुन्दर और बहुत पतली भी लग रही हो ..I Love You Darling.. "
👆👆👆
… ऊपर लिखे मंत्र का दिन मे तीन बार जाप करने से परिवार मे सदा शांति रहती है और बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नही लगता
शांति शांति शांति
😜😜😜😜😜"

मजेदार हिंदी जोक्स के लिये पुनः विजिट करें

इतनी रिसर्च करने के बाद भी

कोई ये नहीं पता लगा पाया की
.

रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो
तो बस आधा कप" ही क्यों बोलते हैं"

वो जो आप खाना खाकर हाथ धोने के बाद
रुमाल में हाथ पोछने के बजाय
पीछे पैंट में पोछते हैं न,
.वही आपके शुद्ध हिंदुस्तानी होने का प्रमाण है।

😜😂😜😂😜😂😂

आम आदमी वो है ….
.
जिसका मन तो करता है… सेब खाने का …
.
भाव पूछता है केले का …
.
.मगर खरीदता आलू है

😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂

धन्यवाद मजेदार हिंदी जोक्स के लिये पुनः विजिट करें