चिराग_पासवान ने किया ट्वीट
चिराग पासवान ने आज ट्वीटर पर लिखा है “बिहार में शराबबंदी का खेल कर नादान लोगों को साजिशन फँसाया जाता है ताकि सत्ता के खिलाफ कोई बोले तो शराब तस्कर बना कर जेल में डाल दिया जाए. पूरे बिहार में शराब माफिया के साथ काम कर अपने राजनैतिक महत्वकांशा के लिए पैसा बटोर रहे हैं. नीतीश कुमार जी, पी॰एम बनने का सपना देख रहे है साहब.”
तल्ख हुए चिराग_पासवान के तेवर
बिहार चुनाव में नीतीश कुमार को लेकर चिराग के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं. कल पासवान ने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो वे नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार की जांच करा कर जेल में डालेंगे. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के सात निश्चय में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है. वे सारे भ्रष्टाचार की जांच करायेंगे।
अब चिरागपासवान ने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. चिराग बोल रहे हैं कि नीतीश कुमार विरोधियों को फंसाने के लिए शराबबंदी कानून का इस्तेमाल कर रहे है
0 Comments
Post a Comment