Mouth cancer इसके शुरुआती लक्षण, कारण और बचाव के टिप्स।
मुुँह का कैंसर (mouth cancer)होने पर मुंह मेँ छाले होना सामान्य है क्योंकि कैंसर होने के बाद इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है । इसलिए सामान्य दिखने वाले छालों को कभी भी नज़रअंदाज़ न करें ।
मुंह के कैंसर में अधिकतर लोगों के मुंह में छाले आते हैँ, जो लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं उन्हें मुंह का कैंसर Mouth cancer होने का ज्यादा खतरा रहता है। इसके अलावा मुंह ब दांतों की सही रूप से सफाई न होने से भी मुंह का कैंसर Mouth cancer होने का संभावना बढ सकती है।
मुंह के कैंसर होने पर अक्सर होंठों व गाल में छाले हो जाते हैँ।
इसके अलावा कईं बार मुंह या जीभ का घाव भी केंसर बन सकती है।
जीभ पर लंबे समय तक मुंह मेँ होने वाले घाव जीभ के कैंसर में तब्दील हो जाता हैँ । मुंह के छालों कै बारे
में लापरवाही बरतने पर यह ओरल व टंग कैंसर का कारण हो सकता है ।
मुँह केंसर के कारण What causes mouth cancerमुंह में छाले और अल्सर कईं प्रकार के कैंसर का कारण हो सकता है ।
यदि ध्यान नहीं दिया गया तो ये ओरल केंसर का रूप भी धारण कर सकते हैं ।
हमारे देश में एक तिहाई कैंसर के रोगी मुंह और गला कैंसर के ही होते है।
प्रतिवर्ष हमारे देश में 3 लाख लोगों को ओरल कैंसर होता है।
मुंह के कैंसर के लक्षण mouth-cancer Symptomsइन कारणों से होता है कैसर causes of cancer
तम्बाकू या उससे बनी चीजें खाना ।
बीडी, सिगरेट या गांजा आदि पीना ।
जर्दा, पान मसाला, सुपाड्री, गुटखा का अधिक सेवन करना ।
Pictures of mouth canceOral cancer from smoking
शराब या किसी अन्य नशे का ज्यादा सेवन करना ।
मुंह एवं दांत क्री ठोक तरह से सफाई नहीं करना ।
इसका पहला लक्षण मुंह के भीतर सफेद छाले होने या घाव होना माना जाता है
जब मुंह के भीतर सफेद धब्बा, घाव, छाला अधिक होता है या लम्बे समय तक रहता है, तब आगे चलकर यह मुंह का कैंसर बन जाता है ।
धूम्रपान या नशा करने वाले को कैसर होने का खतरा ज्यादा रहता है ।
मुंह का कैंसर मुंह के भीतर जीभ, मसूड़े, होंट कहीं भी हो सकता है ।
How to identify mouth cancer
इसमें घाव, सूजन, लाल रंग, खून निकलने, जलन, सन्नता, मुंह में दर्द आदि जैसै लक्षण देखने को मिलते है । मुंह में दुर्गन्थ, आवाज़ बदलना, आबाज बैठ जाना, कुछ निगलने में तकलीफ होना, लार का अधिक या रक्त मिश्रित बहना जैसे लक्षण भी दिखते हैं । इन्ही लक्षणों को mouthcancer Symptoms या oral cancer synonyms माना जाता है।
कैंसर से बचाव Mouth cancer treatment without surgery
यदि मुंह, होठों या जीभ पर किसी तरह का धाव या छाला बन जाए और शीघ्र ठोक नहीं हो रहा हो तो तुरन्त चिकित्सक को दिखाना चाहिए।
Ismouth cancer curable मुँह के कैंसर के उपचार
यदि मुहं मेँ होने वाले कैंसर का पता Oral cancer stages प्रथम चरण मेँ ही चल जाए तो इसका निदान Mouth cancer treatment without surgery संभव है।
इसमें देरी करने पर इसकी भयावहता बढ़ जाती है। धूम्रपान एवं नशे का सेवन ना करें। दा'तों और मुंह की नियमित दो बार अच्छी तरह सफाई करें।
दांतों मसूडों ब मुंह के भीतर कोई भी बदलाव नज़र आए तो तत्काल डॉक्टर से जांच करायें ।
यह भी देखें Petreon क्या है, Petreon के फायदे, Petreon कैसे यूज़ करते हैं
1 Comments
[…] What Is Mouth Cancer मुंह का कैंसर क्या होता है […]
ReplyDeletePost a Comment