अररिया, भरगामा(भास्कर कुमार) कुशमोल पंचायत के वार्ड 4 के वार्ड सदस्य संगीता देवी के पति अरूण दास द्वारा एक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलभी गणपत कुमार को गाली गलौज व धमकी देने की शिकायत जिला पदाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव व कार्यपालक अभियंता PHED से की है।
दर्ज शिकायत में बताया गया है कि जयनगर वार्ड 3 निवासी गणपत कुमार के जमीन में वार्ड सदस्य नल जल योजना के तहत किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर नल कनेक्शन लगा दिया है।
पीड़ित पीएलभी ने जब वहां जाकर पूछा तो उक्त वार्ड सदस्य के पति अरुण दास ने बताया कि आप की जमीन पर मुकेश कुमार ताँती के आधार कार्ड पर नल लगाया गया है।
गणपत कुमार द्वारा इसे गलत बताने पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरुण दास ने पीएलभी को धमकी व गाली-गलौज दिया।आवेदन में नल कनेक्शन हटाने एवं कार्यवाही की मांग की गई है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि किसी के निजी भूमि में बगैर उनकी सहमति या जानकारी के किसी अन्य व्यक्ति के कागजात पर नल कनेक्शन लगाना गलत है। संबंधित विभाग से स्पष्टीकरण के बाद कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments
Post a Comment