दिव्य संवाद (भीलवाड़ा, राजस्थान) परम पूज्य आचार्य श्री 108 विन्रम सागर जी महाराज की परम शिष्या आर्यिका 105 द्वारा विमुद् श्री माताजी के 30वे अवतरण दिवस पर माताजी की जन्म स्थली भीलवाड़ा मे रक्षक कैंसर ग्रुप के द्वारा फल वितरण किया गया।
यह वितरण महात्मा गांधी हॉस्पिटल भीलवाड़ा मे किया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति ललिता जी विजयवर्गीय, श्री अनिल चौधरी, श्री सुमित नाहर, श्री अर्पित कोठारी उपस्ति रहे।
0 Comments
Post a Comment